जीएमओयू ने उठाई मांग: कोटद्वार से हो यात्रा की वापसी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यातायात कंपनी जीएमओयू लिमिटेड के संचालक मंडल की बैठक में क्षेत्रीय जनता की मांग के अनुरूप केदारनाथ और बदरीनाथ धाम सहित गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की यात्रा को वापसी में कोटद्वार से संचालित करने की मांग की गई। कहा कि इससे यात्री पर्यटन नगरी लैंसडौन, पौड़ी, कोटद्वार स्थित सिद्धबली मंदिर, कण्वाश्रम और राजा जी नेशनल पार्क का भ्रमण भी कर सकेंगे। तय किया गया कि उक्त मांग सहित अन्य मांगों को सीएम के संज्ञान में लाया जायेगा। इसके अलावा सतपुली से व्यासघाट होते हुए देवप्रयाग मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग करते हुए कहा गया कि यह मोटर मार्ग वर्तमान में जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। इस मोटर मार्ग का चौड़ीकरण होने से यात्रियों को देवप्रयाग, ऋषिकेश, हरिद्वार व देहरादून जाने में आसानी होगी। इस अवसर पर कंपनी अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने कहा कि कोटद्वार-लालढ़ांग-चिलरखाल मोटर मार्ग मामले में कंपनी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर की गई है, जो अभी न्यायालय में विचाराधीन है। राज्य सरकार से किसी सक्षम वकील से सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की पैरवी करवाने की अपील की गई। बैठक में कुंवर सिंह रावत, भाष्करानंद भारद्वाज व यशवंत नेगी सहित संचालक मंडल के सभी सदस्य मौजूद रहे।