जीएमओयू ने निकाली तिरंगा यात्रा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: स्वतंत्रता दिवस पर गढ़वाल ओनर्स यूनियन लिमिटेड की ओर से शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान सदस्यों ने आमजन को स्वतंत्रता के महत्व के बारे में भी बताया।
जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल के नेतृत्व में कंपनी के सदस्यों ने बस अड्डे से मालवीय उद्यान तक रैली निकाली। हाथों में तिरंगा लहराते हुए कंपनी के सदस्य भारत माता की जय घोष के साथ चल रहे थे। इसके उपरांत कंपनी परिसर की छत पर भी ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर कंपनी की जनरखल मैनेजर ऊषा सजवान, कुंवर सिंह, रावत, जयपाल सिंह रावत, हर्ष सिंह रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, विपिन सिंह, यशवंत सिंह, संजय कुमार, ललित मोहन पोखरियाल, अनिल बर्गीली, मंजीत सैनी, राकेश डबराल, कमलेश रावत आदि मौजूद रहे।