यातायात व्यवस्था में सुधार को जीएमओयू ने लिया निर्णय
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल मोटर आनर्स यूनियन (जीएमओयू) पहाड़ों में टैक्सी वाहन संचालन के बाद अब उनके स्टैज कैरेज की भी व्यवस्था करेगा। इसके लिए 16 अप्रैल से स्टैज कैरेज वाहनों के लिए परमिट भी जारी किए जाएंगे।
पहाड़ी क्षेत्रों में बेहतर यातायात व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए जीएमओयू ने बंद पड़े रूटों पर टैक्सी सेवाएं शुरू की थी। एक अप्रैल से कई रूटों पर यह सेवा शुरू भी कर दी गई। जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने बताया कि पर्वतीय रूटों पर शुरू हुई टैक्सी सेवाओं का बेहतर रिस्पांस मिल रहा है। पौड़ी की तरह अब रूद्रप्रयाग व चमोली क्षेत्र के लोग भी यह सेवा अपने क्षेत्र में शुरू करवाने की मांग उठा हरे है। इसके लिए उनके बाद उक्त क्षेत्रों से फोन भी आ रहे हैं। बताया कि अब जीएमओयू पौड़ी जिले में संचालित हो रही टैक्सी वाहनों के लिए स्टैज कैरेज व्यवस्था भी कर रही है। इससे टैक्सी को बेहतर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।
टैक्सी संचालन के लिए तय रूट
कोटद्वार-बडियू-बहेडाखाल-डांडा नागराजा, कोटद्वार-सतपुली-बांघाट-दिऊसा- बगानीखाल, कोटद्वार-सतपुली-सकिनखेत, कोटद्वार-कोलाखाल, कोटद्वार- थलीसैंण, कोटद्वार-पोखड़ा वाया संगलाकोटी, कोटद्वार-चौबट्टाखाल-पोखड़ा, कोटद्वार-बछेली, कोटद्वार-त्रिपालीसैंण, कोटद्वार-पाबौ-पटोटी, कोटद्वार-पॉग, कोटद्वार-रथुवाढाब- रिखणीखाल, कोटद्वार-रिखणीखाल-बमणीसैण, कोटद्वार-ढौटियाल-बसड़ा बरई, कोटद्वार-धुमाकोट, कोटद्वार-रिखणीखाल-पाणीसैण- द्वारी-चैनपुरी, कोटद्वार-सिलोगी-बन्नी, कोटद्वार-थैर-दलमोटा- परसुंडा खाल- पौड़ी, कोटद्वार-सतपुली- दुधारखाल-घेरुवा-टसीला-कलवाड़ी, कोटद्वार- सतपुली-कांडाखाल, कोटद्वार-पनास-बीरोंखाल, कोटद्वार-रिखणीखाल-भैन वाया डोरियाखाल, कोटद्वार-टकोलीखाल-बमणीसैण-धुमाकोट, कोटद्वार- कलवाड़ी, कोटद्वार-कांडाखाल- पौखाल-कांडी, कोटद्वार-पोखाल-भवांसी-गोदड़ा-बन्नी, कोटद्वार-बनचूरी, कोटद्वार-श्रीनगर रूट पर टैक्सी वाहनों का संचालन किया जाएगा।