बंद रूटों पर छोटे वाहन चलाएगा जीएमओयू
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : गढ़वाल मोटर ओनर्स यूनियन लिमिटेड की ओर से पर्वतीय क्षेत्रों में बंद पड़े रूटों पर छोटे वाहन चलाने की तैयारी की जा रही है। उक्त मार्गों पर वर्षों पूर्व जीएमओयू की बसें संचालित होती थी। लेकिन, किन्ही कारणों से इन्हें बंद कर दिया गया था।
जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल ने बताया कि जीएमओयू के बंद पड़े मार्गों पर छोटे वाहन चलाने का निर्णय लिया गया है। रूटों पर वाहनों के संचालन के लिए जीएमओयू को आवेदन भी मिल रहे हैं। जीएमओयू की ओर से डांडा नागराजा, दिऊसा, कोलाखाल, थैलीसैण, तिलखोली, पोखडा, पोखडा/चौबट्टाखाल, बछेली, त्रिपालीसैंण, पटोटी/पाबौ, पॉग, रिखणीखाल/रथुवाढाब, बमणीसैण /रिखणीखाल, बसडा, धुमाकोट, रिखणीखाल/पाणीसैण, बन्नी, थैर, घेरुवा, कांडाखाल, पनास, रिखणीखाल भौन वाया डेरियाखाल, टकोलीखाल, कलवाड़ी रूट पर छोटे वाहन चलाने की तैयारी की जा रही है।