औली चियर लिफ्ट में जीएमवीएन और आईटीबीपी ने संयुक्त रैस्क्यू अभ्यास किया
चमोली। औली चियर लिफ्ट में सोमवार को दोपहर बाद जीएमवीएन और आईटीबीपी की टीम ने संयुक्त रैस्क्यू अभ्यास किया। रोपवे चियर लिफ्ट के प्रबंधक दिनेश भट्ट एवं आईटीबीपी सुनील के कमांडैंट विजय कुमार के संयुक्त नेतृत्व में 20 से अधिक लोगों ने 3 घंटे से अधिक समय तक यह रैस्क्यू अभ्यास किया। जीएमवीएन रोपवे चियर लिफ्ट के प्रबंधक दिनेश भट्ट ने बताया कि सर्दियों की दस्तक के साथ ही औली में पर्यटकों की संख्या बढने लगी है जिस कारण से भारी तादात में पर्यटक औली पहुंचकर चियर लिफ्ट में बैठकर औली की वादियों का दीदार कर रहे हैं। कहा कि इस संयुक्त रैस्क्यू अभ्यास का मुख्य उद्देश्य चियर लिफ्ट संचालन में लगे कर्मचारियों को ट्रेनिंग देना था कि यदि चियर लिफ्ट में पर्यटक बैठा है व चियर लिफ्ट बंद हो जाती है या फंस जाती है तो ऐसे में पर्यटकों को कैसे सुरक्षित हवा से नीचे सकुशल लाया जा सकता है। बताया कि आईटीबीपी के दक्ष ट्रेनरों के सहयोग से यह कार्यशाला संपन्न हुई।