13 सूत्रीय मांगों को लेकर जीएमवीन कर्मियों का धरना
टिहरी। संयुक्त कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में जीएमवीएन के कर्मचारियों ने कोटी हटस में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद स्थानीय प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मांगों पर त्वरित कार्यवाही की मांग की। जीएमवीएन के कर्मचारियों ने कोटी कालोनी हट्स में 13 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। कहा कि सरकार उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही है। यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया, तो वे आगे आंदोलन को तेज करने को बाध्य होंगे। कर्मचारियों की मांगें हैं कि जीएमवीएन व केएमवीएन में लगातार 15 से 20 सालों से काम कर रहे कर्मचारियों को नियमित किया जाय। कोरोना के कारण आर्थिक परेशानी से गुजर रहे दोनों निगमों को 50-50 करोड़ दिये जायें, ताकि कर्मचारियों के वेतन व पेंशन का भुगतान हो सके। दोनों निगमों को पर्यटन परिषद में समायोजित किया जाय। नियमित कर्मचारियों को पुरानी सेवा का लाभ दिया जाय। नियमित प्रमोशन के साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को भरा जाय। कर्मचारियों को छठे वेतनमान के देयक के साथ ही एरियर व चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को 28 सौ ग्रेड पे दिया जाय। अटल आयुष्मान योजना का लाभ दिया जाय। दैनिक व संविदा कर्मियों को न्यूनतम 25 हजार वेतन दिया जाय। वेतन विसंगति दूर की जाय। निजी क्षेत्र में निगम के आवास गृहों को न दिया जाय। धरना-प्रदर्शन करने वाले कर्मियों में प्रेम लाल भट्ट, इंद्रसेन, लाखी राम भट्ट, मनवीर सिंह पुंडीर, अब्बल चंद्र रमोला, उपेंद्र चौहान, सोनू कुमार गौतम, विकास कुमार आदि शामिल रहे।