गो सेवा ग्रुप की बैठक आहुत
गो वंश को सड़कों पर न छोड़ने की अपील की
श्रीनगर गढ़वाल। गो सेवा ग्रुप के सदस्यों की यहां बैठक आहुत की गई। इस मौके पर ग्रुप में नए सदस्यों को जोड़ा गया। गो सेवा ग्रुप के मीडिया प्रभारी राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल ने कहा कि पिछले दो माह से गो सेवा ग्रुप के द्वारा गोवंश व लावारिश पशुओं की सेवा सक्रिय रूप से की जा रही है। सड़कों पर चोटिल लावारिश पशुओं को उपचार देने के साथ ही सड़कों पर मृत पड़े जानवरों को दफना कर उस स्थान पर पीपल का पेड़ लगाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से गो वंश को सड़कों पर न छोड़ने की अपील की है। बैठक में ग्रुप के अध्यक्ष अनुज जोशी, सचिव हिमांशु बहुगुणा, कोषाध्यक्ष सूर्य प्रकाश, आमोद, सत्य प्रसाद घिल्डियाल, गजेंद्र प्रसाद, आंचल रावत, अजय कुकरेती, सोनाली, दिनेश घिल्डियाल, मुकेश नौटियाल आदि मौजूद रहे।