गोवा क्लब अग्निकांड : लूथरा ब्रदर्स गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत पहुंचे, रोहिणी कोर्ट में दाखिल की अग्रिम जमानत याचिका

Spread the love

नई दिल्ली , गोवा नाइट क्लब अग्निकांड मामले के मुख्य आरोपी लूथरा ब्रदर्स गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट की शरण में पहुंचे हैं। नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लूथरा ने विदेश भागने के बाद दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। ये याचिका अपने वकील के जरिए दाखिल कराई है। याचिका में कोर्ट से जमानत देने की अपील की गई है।
वहीं, पुलिस ने लूथरा ब्रदर्स के करीबी और बिजनेस पार्टनर अजय गुप्ता को गोवा पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। अजय गुप्ता ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस को बताया कि वो क्लब में सिर्फ बिजनेस पार्टनर है। उसे कुछ नहीं पता। गोवा पुलिस अजय गुप्ता को साकेत कोर्ट में पेश कर इसका ट्रांजिट रिमांड लेगी। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच गोवा पुलिस को सिर्फ असिस्ट कर रही है। वहीं लूथरा ब्रदर्स ने रोहिणी कोर्ट में एंटीसिपेटरी बेल लगाई है। उनका घर मुखर्जी नगर में है इसलिए अग्रिम जमानत रोहिणी कोर्ट में लगाई गई है।
बता हैं कि गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेनÓ नाइटक्लब के मालिक गौरव लूथरा को थाईलैंड के फुकेट एयरपोर्ट पर देखा गया है। वह हादसे के बाद विदेश भाग गए। गोवा मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि इंटरपोल ने नाइटक्लब मालिकों सौरभ और गौरव लूथरा के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है।
00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *