बकरी पालक ने मांगा मुआवजा
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बेमौसमी बरसात के चलते पौड़ी के दूरस्थ ब्लाक में एक बकरीपालक की छह भेड़ व बकरियों की मौत हो गई। बकरी पालक ने जिला प्रशासन ने उन्हें शीघ्र ही उचित मुआवजा देने की मांग की।
बीते गुरूवार को दोपहर बाद हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि एक बकरीपालक के लिए मुसीबत का सबब बन गई। टीला गांव के बकरी पालक भगतराम पंत ने बताया कि बीते गुरुवार को वह अपनी 50 भेड़ व बकरियों को चुगाने जंगल गये थे। क्षेत्र में दोपहर बाद भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई। जिससे उनकी छ: भेड़ और बकरियों की मौत हो गई। बताया कि परिवार की आजीविका का साधन काश्तकारी है। इस प्रकार से छ: बकरियों की मौत हो जाने से उन्हें काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने जिला प्रशासन से बकरियों की मौत का मुआवजा देने की मांग की है।