विद्युत पोल पर आया करंट, बकरी की मौत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बरसात के दौरान सड़क व मोहल्लों में खड़े ऊर्जा निगम के विद्युत पोल खतरा बन रहे हैं। शुक्रवार को जौनपुर मोहल्ले में विद्युत पोल में फैले करंट की चपेट में आने से एक बकरी की मौत हो गई। गनीमत यह रही कि आसपास कोई व्यक्ति या बच्चा मौजूद नहीं था। जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
घटना शुक्रवार शाम की है। बारिश के दौरान एक बुजुर्ग महिला अपनी बकरियों को जंगल में चुगाने के बाद वापस घर लेकर जा रही थी। इसी दौरान बकरी मोहल्ले की सड़क के किनारे खड़े एक विद्युत पोल की चपेट में आ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करंट लगते ही बकरी की तुरंत मौत हो गई। बताया कि जिस स्थान पर यह पोल खड़ा है वहां शाम के समय बच्चे भी खेलते हैं। लेकिन, बारिश के कारण बच्चे घरों में ही थे। ऐसे में ऊर्जा निगम की लापरवाही बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती थी। यही नहीं जब वार्डवासियों ने ऊर्जा निगम में फोन किया तो किसी ने भी फोन उठाने तक की जहमत नहीं उठाई। जिसके बाद घटना की सूचना उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार को दी गई।