पिथौरागढ़।नगर के न्यू बजेटी क्षेत्र में बकरी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। कोतवाल चंचल शर्मा ने बताया कि बीते रोज पुष्कर लाल, कमला देवी ने कोतवाली में तहरीर दी कि उनकी एक बकरी किसी ने चोरी कर ली। जांच के दौरान तल्लीसार निवासी मनोज कुमार का नाम सामने आया। पुलिस ने आरोपी को एंचोली से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से चोरी की बकरी भी बरामद हुई है। टीम में एसआई सुरेश कम्बोज, हेड कांस्टेबल छत्तर सिंह शामिल रहे।