जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : प्रसिद्ध शिक्षक और विद्वान स्व. गणेश प्रसाद धस्माना के पुण्य स्मृति में आयोजित भागवत कथा पुराण के तृतीय दिवस की कथा में भक्त ध्रुव का प्रसंग सुनाते हुए भगवताचार्य उमेश पोखरियाल ने कहा कि यदि संकल्प दृढ़ हो तो ईश्वर हर मनोरथ पूर्ण करते है। दृढ़ संकल्प के आगे हर संकट हार जाता है। कहा कि आज के मनुष्य में धैर्य का नितांत अभाव है। छोटी-छोटी बाधाओं से ही वह घबराने लगता है। भागवत भक्त ध्रुव, प्रहलाद आदि के माध्यम से ऐसे लोगो को संदेश देती है। इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में स्वरूप धस्माना, विजय धस्माना, अजय धस्माना, अम्बिका, कामेश, चंद्रमोहन रावत, प्रभा देवी सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।