शारदीय नवरात्र आज से, सजे देवी मंदिर
श्रीनगर गढ़वाल : शारदीय नवरात्रि-2023 का शुभारंभ 15 अक्टूबर रविवार से हो रहा है। नवरात्रि को लेकर बाजार भी सज गए हैं। श्रीनगर और आस-पास के क्षेत्र में नवरात्र के लिए देवी मंदिर सज गए हैं। यहां धारी देवी मंदिर, देवलगढ़ स्थित श्री राजराजेश्वरी मंदिर, गौरा देवी मंदिर, श्रीनगर स्थित कंसमर्दिनी मंदिर व मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्र पर विशेष तैयारियां की गई हैं। धारी देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से भी तैयारियां की गई हैं। नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में भी उत्साह बना हुआ है। देवलगढ़ राजराजेश्वर मंदिर एवं बगलामुखी मंदिर के मुख्य पुजारी कुंजिका प्रसाद उनियाल ने बताया कि नवरात्र पर मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना भी की जाएंगी। (एजेंसी)