मिलन समारोह के दूसरे दिन हुई देवी पूजा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: दुगड्डा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम झटरी में आयोजित परिवार मिल समारोह के दूसरे दिन कुलदेवी का पूजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने अपनी संस्कृति व सभ्यता को बचाने का भी संकल्प लिया।
आयोजित कार्यक्रम के दूसरे दिन का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख रूचि कैंत्यूरा, खंड विकास अधिकारी महिधर प्रसाद भट्ट एवं ग्राम प्रधान अनीता बलोदी ने दीप प्रज्वलित कर किया। गांव की महिलाओं ने सामूहिक चौफला नृत्य एवं पारंपरिक लोक गीत से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके उपरांत ब्लॉक प्रमुख ने सभी प्रवासी ग्रामीणों को गांव में आयोजित कार्यक्रम के लिए बधाई दी। कहा कि जब छोटे छोटे बच्चे आपने पिता एवं दादा की धरोहर को देखते है तो वे उसे अपने मन एवं मस्तिष्क में बिठा लेते हैं। सरकार के द्वारा ग्रामवासियों के लिए नितांत प्रयास किए जा रहे हैं इस देवभूमि को संजोए रखने का कार्य आने वाले पीढ़ी ही कर सकती है । उन्होंने सभी प्रवासी अप्रवासी जनो से अपनी पौराणिक विरासत को संरक्षित करने का आग्रह किया। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक एवं ग्राम समिति अध्यक्ष डॉ. द्वारिका प्रसाद बलोदी, ग्राम समिति के सचिव ओमप्रकाश बलोदी, समिति व्यवस्था प्रमुख मंसाराम बलोदी, सांस्कृतिक प्रमुख खुशीराम बलोदी, चंद्रमोहन बलोदी, महानंद बलोदी, रोहित बलोदी, राजेश बलोदी, कैलाश बलोदी, देवराम बलोदी, सुरेन्द्र बलोदी आदि मौजूद रहे।