गोखले मार्ग पर गिरासू भवन से गिरे ईंट, हादसा टला
रविवार सुबह हुई मूसलाधार बारिश से गोखले मार्ग स्थित एक गिरासू भवन की ईंटे नीचे गिर गई। गनीमत रही कि जिस समय ईंट गिरी उस समय सड़क पर
कोई नहीं चल रहा था। अगर कोई सड़क से आवाजाही करता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। नगर के मुख्य बाजार के बीचों बीच स्थित गिरासू भवन का मलबा
ढ़हने से आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया। हालांकि इससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ लेकिन नगर निगम प्रशासन इस हादसे से सबक लेने को तैयार नहीं
है। कई गिरासू भवनों में अब भी लोग निवास कर रहे है। ऐसे में इनके गिरने से जानमाल की हानि हो सकती है।