सोने की चोरी का आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : श्रीनगर पुलिस ने साने की चोरी के आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि दूसरे फरार आरोपी की संपत्ति कुर्क की गई है।
एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि 18 दिसम्बर 2024 को वादी श्यामुल राणा हाल निवासी श्रीनगर द्वारा कोतवाली श्रीनगर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गई। जिसमें बताया गया मेरी काष्ट कला रोड़ श्रीनगर में सोने के आभूषण की दुकान है, जिसमें मैं आभूषण फिनिशिंग का कार्य भी करता हूं। मेरा कारीगर प्रदीप मलिक निवासी हुगली, पश्चिम बंगाल जो 15 नवंबर 2024 को घर से दुकान की चाबी और सामान लेकर दुकान खोले बिना 119.5 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार कोतवाली श्रीनगर पर प्रदीप मलिक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आए कि प्रदीप मलिक के साथ उसका साथी मैदुल इस्लाम और मैदुल इस्लाम का साला शेख शकील भी। उक्त चोरी की घटना में अभियुक्तों की पुष्टि होने पर गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित ठिकानों दिल्ल्ी, लखनऊ, पश्चिम बंगाल आदि स्थानों में दबिश दी गई। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त शेख शकील को 15 फरवरी 2025 को गबन किये गये 70 ग्राम सोना के साथ सुईवालान जामा मस्जिद, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। एसएसपी ने बताया कि मैदुल इस्लाम पुत्र अब्दुल रहमान, निवासी फुरफूरा पुर्वी दुर्गापुर, थाना जंगीपाडा, जिला हुगली, पश्चिम बंगाल को 30 जून 2025 को उपजिला कारागार श्रीरामपुर पश्चिम बंगाल से पुलिस अभिरक्षा में लेकर माननीय न्यायालय न्यायिक मजि. श्रीनगर के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बताया कि अभियुक्त प्रदीप मलिक की चल सम्पति की कुर्की की गयी है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक बीरेन्द्र बृजवाल, कांस्टेबल दुष्यन्त आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *