कोटद्वार-पौड़ी

अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक व कर्मचारियों के शीघ्र बनेंगे गोल्डन कार्ड

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

राजधानी दून में विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिकारियों से मिला प्रतिनिधि मंडल
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ का प्रान्त व जिला स्तर का प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रदेश की राजधानी देहरादून में अधिकारियों से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग की। संघ के पौड़ी जिलाध्यक्ष डॉ. महावीर बिष्ट ने कहा कि अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक व कर्मचारियों के शीघ्र गोल्डन कार्ड बनेंगे।
जानकारी देते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के पौड़ी के जिलाध्यक्ष डॉ. महावीर बिष्ट ने बताया कि राजकीय विद्यालयों की भांति अशासकीय विद्यालयों के शिक्षक व कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड बनने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस सम्बन्ध में संघ का प्रतिनिधिमंडल अपर निदेशक वित्तीय उत्तराखंड डाटा सेंटर गुलफाम अहमद से मिला। अपर निदेशक वित्तीय डाटा सेन्टर के निर्देशानुसार डाटा आपरेटर डाटा सेन्टर द्वारा शिष्ट मण्डल को आईएफएमएस पोर्टल पर एसजीएचएस कटौती का डेमो जनता इंटर कॉलेज कमलपुर संगलाकोटी विद्यालय की आईडी से दिखाया गया। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर एसजीएचएस कटौती का विकल्प तो तैयार है, लेकिन सम्बन्धित पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिस कारण एसजीएचएस पोर्टल पर आश्रितों का विवरण भी अंकित कर पाना सम्भव नहीं है तथा कटौती तो वेतन से हो जायेगी, लेकिन इसका उचित लाभ मिल पाना सम्भव नहीं हो पायेगा। समस्या के समाधान हेतु राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण आईटीपार्क देहरादून में अतुल जोशी से वार्ता की गई। उन्होंने समस्या के समाधान हेतु उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया गया कि पुन: शीघ्र इस समस्या के समाधान हेतु डाटा सेंटर को पत्र प्रेषित किया जायेगा एवं समस्या के समाधान होने पर ही गोल्डन कार्ड हेतु एसजीएचएस कटौती प्रारम्भ की जायेगी। अशासकीय विद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारियों को सामूहिक बीमा योजना का लाभ राजकीय विद्यालयों की भांति दिए जाने में प्रबंधक भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा शिक्षक व कर्मचारियों का डाटा शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा व सामूहिक बीमा दिए जाने का आश्वासन दिया। गढ़वाल मंडल के रुद्रप्रयाग जिले के सहायता प्राप्त जूनियर हाई स्कूलों के शिक्षकों को सात महीने से वेतन नहीं मिलने के मामले में प्रतिनिधिमंडल ने प्राथमिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वेतन आहरित करा दिया जायेगा। प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र मिश्रा, प्रदेश महामंत्री जगमोहन रावत, जिला अध्यक्ष पौड़ी डॉ. महावीर बिष्ट, जिलाध्यक्ष देहरादून महावीर मेहता, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष संजय रावत, अजय बिष्ट, सुखदेव रावत, यशवंत भंडारी, मनोज शर्मा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!