राइंका पुरियाडांग का स्वर्ण जयंती समारोह 21 मई से
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग के स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर विद्यालय में स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। यह दो दिवसीय समारोह 21 व 22 मई को आयोजित किया जाएगा। इस दौरान विद्यालय के पुरात्तन छात्रों को भी सम्मानित किया जाएगा।
स्वर्ण जयंती समारोह आयोजन समिति के प्रभारी जगमोहन डांगी ने बताया कि राइंका पुरियाडांग विद्यालय की स्थापना 1973 में जून माह में हुई थी। गढ़वाली चाणक्य पुरिया नैथानी की स्मृति में पहले जूनियर हाईस्कूल के रूप में इसे स्थापित किया गया था। अब यह स्कूल राइंका पुरियाडांग हो गया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि विद्यालय के 50 साल पूरे होने पर विद्यालय व स्थानीय क्षेत्रवासियों की ओर से स्वर्ण जयंती रूप में मनाया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। बताया कि पहले दिन 21 मई को विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। दूसरे दिन मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमखु कल्जीखाल बीना राणा के रूप में शिरकत करेगी। जबकि द्वारीखाल प्रमुख अति विशिष्ट महेंद्र राणा रहेंगे। बताया कि इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं और स्थानीय महिला मंगल दलों की टीम सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देगी।