स्वर्ण जयंती समारोह आज
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : शहर के प्रतिष्ठित सेंट थॉमस स्कूल में शनिवार को छात्र स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में विद्यालय से पासआउट छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के साथ ही स्कूल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय के प्रबंधक जीजो पालाथींकल व प्रधानाचार्य सिस्टर प्रसादा सीएमसी ने बताया कि स्कूल में शनिवार को छात्र स्वर्ण जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। समारोह में स्कूल से पासआउट छात्र-छात्राओं के साथ शिष्टाचार भेंट की जाएगी। पासआउट छात्र विद्यालय प्रबंधन व मौजूदा छात्र-छात्राओं से अपने अनुभवों को साझा करेंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर पूर्व विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्य, सेवानिवृत्त शिक्षक व स्टाफ भी हिस्सा लेंगे।