धूमधाम से मनाया गया स्वर्ण जयंती समारोह, प्रस्तुतियों ने मोहा मन
विकासखंड द्वारीखाल के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज पाली का मनाया स्वर्ण जयंती समारोह
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज पाली (लंगूर) का स्वर्ण जयंती समारोह बड़े धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों की ओर से प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान विधायक रेनू बिष्ट ने विद्यालय के बेहतर विकास में अपना योगदान देने का आश्वासन दिया।
आयोजित समारोह का शुभारंभ विधायक रेनू बिष्ट व खंड शिक्षा अधिकारी डा. सुरेंद्र सिंह नेगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधायक रेनू बिष्ट ने इंटर कालेज में भौतिक संसाधनों की उपलब्धता खासकर कक्षा-कक्षाओं व शौचालय का निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने गढ़वाली, कुमाऊंनी व हिंदी गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। खंड शिक्षा अधिकारी डा. सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य नागेंद्र सिंह चौहान ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि विद्यालय के छात्रों ने विविध गतिविधियों में राज्य व जिला स्तर पर उल्लेखनीय सफलता अर्जित की हैं। कार्यक्रम में शिक्षाविद् डा. पद्मेश बुड़ाकोटी, डा. सुजाता रावत, आत्मा तोमर, नत्थी सिंह बिष्ट, उम्मेद सिंह नेगी, बलवीर सिंह रावत व राकेश चंद्र लखेड़ा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक धनंजय प्रसाद ध्यानी व राजीव तोमर ने संयुक्त रूप से किया।