स्वर्ण मंदिर के लंगर हॉल को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा हाई अलर्ट

Spread the love

अमृतसर , स्वर्ण मंदिर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी आज ईमेल के माध्यम से मिली। धमकी मिलने के बाद गोल्डन टेंपल के अंदर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की टास्क फोर्स और बाहर पुलिस तैनात की गई है। इस पूरे मामले के बारे में एसजीपीसी सदस्य कुलवंत सिंह मनन ने बताया कि धमकी के बाद गोल्डन टेंपल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। टास्क फोर्स को स्पेशल हिदायत दी गई है कि संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोक जा सके। इस धमकी के बारे में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि श्री दरबार साहिब के लंगर हॉल को उड़ाने की धमकी ईमेल के ज़रिए भेजी गई है। संबंधित एसएचओ इस मामले की जाँच कर रहे हैं कि क्या किसी ने धमकी दी है या कोई शरारत की है।
उन्होंने कहा कि वह अभी इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं कह सकते। प्रेस वार्ता के दौरान एडवोकेट धामी ने कहा कि 350 वर्षीय शताब्दी समारोह के अंतर्गत धार्मिक आयोजन किए जाएँगे, जिनमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया जाएगा। लोकसभा अध्यक्ष समेत विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी निमंत्रण भेजा जाएगा। शंकराचार्य और अन्य धर्मों के बड़े चेहरों को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सिख धर्म के अलावा अन्य धर्मों के लोगों से भी आयोजनों में शामिल होने की अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि शताब्दी समारोह को समर्पित विशेष नगर कीर्तन असम और जम्मू से निकाले जाएँगे। आयोजनों के दौरान एक सर्वधर्म सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *