चंडीगढ़ , भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर पूरे देश के साथ-साथ हरियाणा में भी सुशासन दिवस मनाया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को उनकी दूरदर्शिता, कुशल नेतृत्व और जनसेवा के प्रति समर्पण के लिए याद किया जाता है। इस दिन को खास बनाने के लिए हरियाणा के विभिन्न जिलों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सुशासन दिवस राज्य स्तरीय कार्यक्रम गुरुग्राम विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी और उनके द्वारा स्थापित उच्च आदर्शों को याद किया। उन्होंने कहा कि अटल जी के नेतृत्व ने न केवल भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान दिलाई, बल्कि उनके शासन में पारदर्शिता और जनता के प्रति जवाबदेही को एक नई दिशा मिली।
सुशासन दिवस हमें इन मूल्यों को याद दिलाने का अवसर है। सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में अंबाला में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंबाला शहर के पंचायत भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भाग लिया। उन्होंने अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए युवाओं के साथ अपने विचार साझा किए। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि अटल जी का जीवन हमें दिखाता है कि राजनीति सिर्फ सत्ता के लिए नहीं बल्कि समाज की सेवा और देश के विकास के लिए होनी चाहिए।
अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन के प्रतीक के रूप में जाने जाते हैं। उनके शासनकाल में लिए गए ऐतिहासिक फैसलों ने न केवल भारत की आर्थिक स्थिति को मजबूत किया बल्कि हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने की मिसाल भी कायम की। आज हरियाणा में आयोजित कार्यक्रमों के जरिए उनके इन आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया।
सुशासन दिवस के कार्यक्रमों में युवाओं की विशेष भागीदारी देखने को मिली। गुरुग्राम विश्वविद्यालय और अंबाला के कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को अटल जी की नीतियों और उनके नेतृत्व से परिचित कराया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनसे अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर देश के लिए योगदान देने की अपील की।