अंतरिक्ष से आई खुशखबरी : सुनीता विलियम्स की नई फोटो ने दी बड़ी राहत

Spread the love

नई दिल्ली , भारतीय मूल की नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स की एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वह काफी बीमार नजर आ रही थीं। इसने दुनियाभर के उनके प्रशंसकों को चिंतित कर दिया था। लेकिन अब एक नई तस्वीर सामने आई है जो उनके प्रशंसकों के लिए राहत की खबर है।
नासा ने अपनी इंस्टाग्राम पर सुनीता विलियम्स की एक नई तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वह स्पेसएक्स ड्रैगन क्रू स्पेसक्राफ्ट की खिडक़ी से बाहर झांकते हुए दिख रही हैं। इस तस्वीर में वह बिल्कुल स्वस्थ और तंदुरुस्त नजर आ रही हैं। उनकी आंखें चमक रही हैं और चेहरा भी पहले से काफी बेहतर दिख रहा है।
नासा ने इस तस्वीर के साथ बताया कि सुनीता विलियम्स अपने एक्सपीडिशन 72 स्वेटर में हैं और पृथ्वी की ओर देख रही हैं। पृथ्वी से आने वाली रोशनी उनके चेहरे को चमका रही है। सुनीता विलियम्स की इस नई तस्वीर को लोगों ने खूब पसंद किया है। लोग कमेंट कर रहे हैं और सुनीता के जल्द पृथ्वी पर वापस आने की कामना कर रहे हैं।
इससे पहले जो तस्वीर सामने आई थी उसमें सुनीता विलियम्स के गाल धंसे हुए थे और वह थोड़ी कमजोर नजर आ रही थीं। इस तस्वीर ने लोगों को चिंतित कर दिया था और कई तरह की अफवाहें उडऩे लगी थीं। लेकिन सुनीता विलियम्स ने खुद इन अफवाहों को खारिज किया था और कहा था कि वह बिल्कुल ठीक हैं।
सुनीता विलियम्स की नई तस्वीर से यह साफ हो गया है कि वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और अंतरिक्ष में अपना मिशन जारी रखे हुए हैं। उनके प्रशंसकों के लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है।
00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *