राज विहार में आग से मकान में सामान जला
देहरादून। चकराता रोड, राज विहार कॉलोनी में एक मकान में शुक्रवार सुबह आग लग गई। सूचना पर वसंत विहार थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने का प्राथमिक कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।दुबई में रहने वाले सचिन गुप्ता का वर्षों पुराना मकान चकराता रोड एफआरआई परिसर के सामने स्थित राज विहार कॉलोनी में है। उन्होंने मकान की देखभाल की जिम्मेदारी अपने रिश्तेदार सचिन गर्ग निवासी सीमाद्वार को दी हुई है। सचिन गर्ग ने अपनी दुकान में काम करने वाले लड़के के परिवार को केयर टेकर के तौर पर मकान के एक हिस्से में बने सर्वेंट क्वार्टर में रखा हुआ है। सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाले परिवार ने शुक्रवार सुबह करीब पौने दस बजे मकान के एक हिस्से धुआं निकालता देखा। सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने दो फायर टेंडर से पानी की बौछार कर आग पर काबू पाया। आग से मकान के ड्राइंग एरिया में रखा फर्नीचर, फ्रीज, वाशिंग मशीन, गद्दे, कपड़े आदि सामान जल गया। एसओ वसंत विहार उनियाल ने बताया कि आग लगने के कारणों पर जांच की जा रही है।