पिथौरागढ़। अलकाथल में सिलाई की दुकान में आग लग गई, जिससे दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि आग आसपास दुकानों में नहीं फैली। आग लगने का कारणा शट सर्किट बताया जा रहा है। अलकाथल के सुखरोड़ा में गोविंद राम की सिलाई की दुकान में अचानक आग लग गई। इस घटना में दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि आग आसपास के घरों में नहीं फैली। नहीं तो भारी हादसा हो सकता था। मंगलवार सुबह दुकान स्वामी जब दुकान पहुंचा तो घटना का पता चला। इसके बाद दुकान स्वामी ने घटना की सूचना राजस्व विभाग को दी। राजस्व उपनिरीक्षक तीरथ सिंह ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा शट सर्किट से दुकान में आग लगी है। नुकसान का आंकलन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने दुकान स्वामी को मुआवजा देने की मांग की है।