शॉर्ट सर्किट से लगी आग, सामान जलकर हुआ खाक
कौडिया वार्ड नंबर सात में एक घर के कमरे में लगी आग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कौड़िया वार्ड नंबर सात में एक घर के कमरे में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। देखते ही देखते आग से कमरे में रखा फ्रीज, टीवी सहित अन्य इलेक्ट्रिॉनिक सामान जल गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। घटना के समय घर में कोई भी मौजूद नहीं था।
वार्ड नंबर सात कौड़िया के चौहान मोहल्ला में विजेंद्र सिंह पुत्र जयप्रकाश किराये के मकान में रहता है। वह सब्जी की ठेली लगाता है। गुरूवार को वह ठेली लेकर फल सब्जी बेचने के लिए निकल गया। जबकि बच्चे भी स्कूल चले गए। सुबह करीब दस बजे पड़ोसियों ने उसके कमरे से धुआं उठता देखा, जिस पर उन्होंने इसकी सूचना विजेंद्र को फोन पर दी, साथ ही कमरा खोलकर आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए और किसी तरह आग पर काबू पाया। अग्निकांड में कमरे में रखा फ्रीज, टीवी, कूलर, घड़ी, साउंड सिस्टम व दो मोबाइल जल गए। आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह क्षेत्र की लाइट गुल थी। अचानक लाइट आने के बाद कमरे में आग लग गई और धुंआ उठने लगा। कहा कि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस भवन में अन्य लोग भी किराये पर रहते हैं।