गोदाम में आग लगने से लाखों का सामान जला
हल्द्वानी। चोरगलिया रोड चौराहे के पास स्थित एक आवासीय भवन में बने गोदाम में एकाएक आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक लाखों का माल जलकर खाक हो गया। चोरगलिया रोड चौराहा पर रेहान नाम के व्यक्ति का मकान है। मकान के नीचे वाले हिस्से में महिला डिग्री कलेज के पास रहने वाले रेहान के भाई ने गोदाम बनाया हुआ है। रविवार सुबह गोदाम में एकाएक आग लग गई। आनन-फानन में पुलिस और अग्निशमन विभाग को आग लगने की सूचना दी गई। इस बीच वनभूलपुरा एसओ नीरज भाकुनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। अग्निशमन अधिकारी गोविंद राम टीम के साथ आग बुझाने में जुट गए।