दीपावली की रात आतिशबाजी से कोटद्वार-निंबूचौड़ के मध्य स्थित रेस्टोरेंट में लगी आग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कोटद्वार-निंबूचौड़ के मध्य सिम्मलचौड़ के समीप स्थित एक रेस्टोरेंट में दीपावली की रात आग लग गई। आग के कारण रेस्टोरेंट में रखा सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। गनीमत यह रही कि आगे आसपास के क्षेत्र में नहीं फैली, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
घटना सोमवार रात करीब दस बजे की है। सिम्मलचौड़ के समीप स्थित बावर्ची रेस्टोरेंट से कुछ लोगों को आग की लपटे निकलती हुई दिखाई दी। रेस्टोरेंट की छत बनाने में प्रयोग किया गया फूस तेजी से जल रहा था। आग पर काबू पाया जाता, उससे पहले ही आग विकराल हो गई। रेस्टोरेंट स्वामी महेश कोटनाला ने बताया कि सोमवार को दीपावली पर्व होने के कारण उन्होंने अपना रेस्टोरेंट बंद किया हुआ था। लेकिन, उनके पास एक खाने का आर्डर आया हुआ था। जिसे पहुंचाने के लिए वह रेस्टोरेंट में आए हुए थे। बताया कि आर्डर तैयार करने के बाद वह रेस्टोरेंट से चले गए थे। लेकिन, कुछ देर बाद ही उन्हें फोन पर सूचना मिली कि रेस्टोरेंट में आग लग गई जब तक वे मौके पर पहुंचे, सारा सामान राख हो चुका था। बताया कि जिस समय रेस्टोरेंट में आग लगी उस समय रसोई में एक कर्मचारी भी मौजूद था। आग की लपटो को देखकर वह तेजी से बाहर निकला। बताया कि आग के कारण करीब बीस लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।