दुकानों में लगी आग, लाखों का सामान स्वाह
नई टिहरी : जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़ बाजार स्थित एक सीएससी और टेलर की दुकान में बुधवार को आग लग गई। आग से दुकान में रखा सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची तहसील प्रशासन की टीम ने जांच रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थत्यूड़ बाजार की ब्लॉक रोड पर स्थित सीएससी सेंटर और साथ में लगी एक टेलर की दुकान में आग लगने से दुकान में रखा सामान जल गया। बुधवार सुबह 7 बजे आसपास के व्यापारियों ने जब दुकान के अंदर से धुआं उठता देखा तो सीएससी संचालक प्रमोद चमोली तथा अक्षित टेलर दुकान संचालक जय दास को इसकी खबर दी। अन्य व्यापारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान दोनों दुकान स्वामी जबतक दुकान पहुंचे, तब तक दुकान के अंदर रखा सारा सामान जल चुका था। आग लगने की सूचना पर क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक सेवकराम शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि संभवता बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट होने से दुकान में आग लगी है। सीएससी संचालक प्रमोद चमोली के अनुसार उनकी दुकान में रखी नकदी व कम्प्यूटर समेत लाखों का सामान आग की भेंट चढ़ गया। वहीं व्यापारी जय दास ने बताया कि, आग लगने से दुकान में रखे तैयार कपड़ों सहित अन्य नुकसान हुआ है। राजस्व टीम ने मौका मुआयना कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेज दी। व्यापार मंडल अध्यक्ष अकवीर पंवार, महामंत्री विक्रम चौहान, सुरेंद्र रावत, कुलबीर रावत, संजय सेमवाल, जयवीर गुसाईं ने शासन-प्रशासन से पीड़ित दुकानदारों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। (एजेंसी)