लोहाघाट में दुकान में आग लगी, लाखों का सामान खाक
चम्पावत। लोहाघाट में एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग लग गई। इससे लाखों रुपये का सामान जल कर खाक हो गया। दमकल कर्मियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है। शनिवार देर रात करीब पौने दो बजे एसडीएम कोर्ट तिराहे में रजनीश महर की रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि दुकान का शटर फट गया। शटर फटने के धमाके से आसपास के लोग जागे। सूचना मिलने पर प्रभारी एफएसओ जगदीश तिलाड़ा के नेतृत्व में दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों की एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकान स्वामी रजनीश ने बताया कि आग से आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। लोगों ने पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है। दमकल टीम में राजेश खर्कवाल, सुनील जोशी, भरत सिंह , प्रमोद कुमार, चंचल सिंह, राजेंद्र जोशी, दीवान सिंह आदि आदि शामिल रहे।