जंगल में लगी आग की चिंगारी से वैडिंग प्वाइंट में रखा लाखों का सामान जला
एकेश्वर ब्लाक में जंगल की आग से निकली चिंगारी से वोडिंग प्वाइंट में लगी भीषण आग
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पहाड़ों में आग लगातार भीषण होती जा रही है। एक दिन पूर्व जहां प्रखंड द्वारीखाल के अंतर्गत ग्राम सिरस्वाल में जंगल की आग से एक भवन जलकर खाक हो गया था। वहीं, अब एकेश्वर ब्लॉक के पातल गांव के समीप जंगल में लगी आग से निकली चिंगारी से एक वेडिंग प्वाइंट में रखा सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
मंगलवार देर सांय को सतपुली तहसील के अंतर्गत एकेश्वर ब्लाक के पातल गांव के समीप जंगल में भीषण आग लगी हुई थी। देखते ही देखते ग्राम बड़ोली के खेतों तक पहुंची गई। आग से निकली चिंगारी से वहां स्थित हरि कृष्ण वेडिंग प्वाइंट में रखा सामन जलने लगा। सतपुली से फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक तीसरी मंजिल पर डीजे, बिस्तर समेत लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इसके साथ ही टीन सेट और भवन को भी नुकसान हुआ है। क्षेत्रीय पटवारी डबल सिंह रावत ने बताया कि लगभग दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है। भीषण गर्मी के बीच विकराल हो रही आग से ग्रामीणों को जान-माल का खतरा बना हुआ है।