गोरलचौड़ वार्ड की सभासद ने उपेक्षा का आरोप लगाया डीएम को इस्तीफा सौंपा
चम्पावत। नगर पालिका गोरलचौड़ वार्ड 5 की सभासद ने अपने पद से इस्तीफा डीएम को सौंप दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बोर्ड बैठक में जो प्रस्ताव उनके द्वारा दिए जाते हैं उन पर अमल नहीं होता।जो प्रस्ताव दिए जाते हैं उन्हें बाद में गुपचुप ढंग से हटा दिए जाते हैं । बोर्ड में रजिस्टर पर पहले ही सभासदों के हस्ताक्षर करा लिए जाते हैं । बाद में मनमाने ढंग से कार्यों को चढ़ाया जाता है। उन्होंने कहा की जब से में निर्वाचित हुई हूं लाखों रुपए का बजट नगर पालिका कार्यालय में खर्च हुआ है। ईओ साहब को कई बार मौखिक रूप से बोर्ड बैठक में कहा परंतु विभाग पर इसका कोई असर नहीं पड़ा । जनहित के कार्यों की अनदेखी कर व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाया जा रहा है जिससे परेशान होकर मैं अपने पद से इस्तीफा दे रही हूँ।