भव्य झांकियों ने मोहा भक्तों का मन
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : श्री बालाजी मंदिर कोटद्वार की ओर से आयोजित 19वें वार्षिकोत्सव के तहत शनिवार शाम को नगर में भव्य झांकियां निकाली गई। जिन्हें देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए। आठ जून से शुरू हुए वार्षिकोत्सव में विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद शनिवार शाम को नगर में भव्य झांकी निकाली गई। जिसमें बालाजी रथ ने भक्तों को खूब आकर्षित किया। इसके अलावा हनुमान झांकी, राधा-कृष्ण झांकी समेत अन्य झांकियों को देखने के लिए सड़क पर भक्तों की भीड़ उमड़ी रही।