गौशाला निर्माण के लिए निगम को भूमि हस्तांतरित करने की मांग की
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोटद्वार ने उपजिलाधिकारी कोटद्वार को ज्ञापन सौंपकर काशीरामपुर तल्ला में गौशाला निर्माण के लिए चिन्हित भूमि को नगर निगम को हस्तांतरित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि गौशाला का निर्माण न होने आवारा पशु सड़कों पर जगह-जगह घूम रहे है, जिस कारण जहां आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। वहीं यह पशु भी चोटिल हो रहे है।
पूर्व सैनिकों ने गौशाला निर्माण के लिए निगम को भूमि हस्तांतरित करने की मांग को लेकर तहसील परिसर में धरना दिया। परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल ने कहा कि आवारा पशु आज नगर निगम के 40 वार्डों की समस्या बन चुके है। इन पशुओं के कारण लोग बहुत परेशान है। यह पशु जहां सड़क दुर्घटनाओं का कारण बन रहे है, वहंीं किसानों की फसल को भी नुकसान पहुंचा रहे है। उन्होंने कहा कि कोटद्वार वासी पिछले काफी समय से इन पशुओं की समस्या से निजात दिलाने की मांग कर रहे है। प्रदेश सरकार ने जनता की मांग पर गौशाला निर्माण के लिए बजट तो आवंटित कर दिया है, लेकिन भूमि अभी तक हस्तांतरित नहीं की है। जिस कारण गौशाला का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द गौशाला निर्माण के लिए काशीरामपुर तल्ला में गौशाला निर्माण के लिए चिन्हित भूमि को नगर निगम को हस्तांतरित किया जाय, ताकि गौशाला का निर्माण किया जा सके। गौशाला का निर्माण होने से जहां बेसहारा पशुओं को छत मिल मिलेगी वहीं जनता को भी एक बड़ी समस्या से निजात मिल जाएगी। धरना देने वालों में गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, सुभाष चन्द्र कुकरेती, बलवान सिह रावत, सुनील बहुखण्डी, सुरेश रावत, उमेद चौधरी, गोपाल सिंह नेगी, सत्येन्द्र सिंह रावत, जगमोहन सिंह रावत, सुधा चौधरी आदि शामिल थे।