सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप
श्रीनगर गढ़वाल : एसएसबी वॉलिंटियर स्वयं सेवक संघ की बैठक में गुरिल्लाओं ने प्रदेश सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हाईकोर्ट के फैसले पर अमल नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द सकारात्मक कार्रवाई नहीं करती है तो गुरिल्ला दिल्ली कूच करेंगे। संघ के गढ़वाल मंडल अध्यक्ष कुशल सिंह पंवार ने कहा कि गुरिल्लाओं को मणिपुर सरकार ने पेंशन सुविधा प्रदान की है। लेकिन उत्तराखंड में गुरिल्लाओं को सरकार कई बार भरोसा देने के बावजूद यह सुविधा नहीं दे रही। कहा गत 9 अगस्त को देहरादून में प्रदेश के गुरिल्लाओं की बैठक हुई थी। जिस पर सरकार ने गुरिल्लाओं को 15 दिनों के भीतर समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया था। बावजूद अभी तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं हुआ है। आक्रोश जताने वालों में चंद्रशेखर काला, प्रदीप शुक्ला, नर्मदा शंकर, गुमान लाल, वेद प्रकाश रतूड़ी, उमेद लाल, रणजीत लाल आदि शामिल रहे। (एजेंसी)