प्रभावितों की अनदेखी कर रहा शासन-प्रशासन
राष्ट्रीय राजमार्ग प्रभावितों ने विधानसभा अध्यक्ष को बताई समस्या
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सनेह क्षेत्र में प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभावितों ने शासन-प्रशासन पर उनकी अनदेखी का आरोप लगाया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
समिति के अध्यक्ष आशीष रावत के नेतृत्व में प्रभावितों ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण से मुलाकात की। कहा कि प्रभावितों को बाजारी भाव से मुआवजा दिया जाना चाहिए। बताया कि अपर जिलाधिकारी के माध्यम से आर्बिटेटर की नियुक्त भी नहीं की जा रही है। जिन लोगों को सरकार के माध्यम से पट्टे प्रदान किए गए है, उन्हें न तो अन्यत्र बसाने की कोई व्यवस्था है और न ही उन्हें मुआवजा दिया जा रहा। नतीजा, बाईपास प्रभावितों के सामने बेघर होने का संकट खड़ा हो गया है। कहा कि प्रभावित लोग कई दशकों से क्षेत्र में निवास कर रहे है। ऐसे में उनकी अनदेखी करना ठीक नही है। ग्राम जीतपुर में मुआवजा बांटे बगैर निर्माणदायी संस्था ने भूमि की मृदा परीक्षण शुरू कर दिया है। ज्ञापन में प्रभावितों ने सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा दिए जाने की मांग की है। इस मौके पर सुनील रावत, संजय तिवाड़ी, कमलेश कोटनाला, अरविंद बनियाल, लक्ष्मण, धर्मेंद्र शामिल रहे।