पूर्व सैनिक अण्थ्वाल की भूख हड़ताल छठें दिन भी जारी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग निर्माण की मांग को लेकर जहां धरना 34वें दिन जारी रहा। वहीं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं पूर्व सैनिक अध्यक्ष राजाराम अण्थ्वाल भूख हड़ताल छठे दिन भी जारी रही। इस मौके पर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। कहा कि न तो सत्ता पार्टी इस मार्ग के लिए कुछ कर रही है और न ही विपक्ष ने पूर्व में इस रोड पर लगी रोक को सार्वजनिक किया और न ही रैली, धरना, भूख हड़ताल की। इसलिए इस रोड के न बनने में सत्ता और विपक्षीय पार्टियां जिम्मेदार हैं।
गुरूवार को धरना स्थल पर पंडित बसंत बल्लभ जोशी ने सरकार की बुद्धि शुद्धि के लिए हवन यज्ञ किया। हवन में लालढांग और चिल्लरखाल से भारी संख्या में आएं लोगों ने आहुति दी। इस मौके पर संकल्प लिया गया कि जब तक रोड़ नहीं बनेगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौक पर लोगों ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के प्रति अपना आक्रोश जताया। कहा कि चुनाव में इस मार्ग का निर्माण घोषणापत्र में अग्रिम स्थान पर रखा जाता है, लेकिन चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधि अपने वायदे को भूल जाते हैं। इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार से लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग की अदालत में मजबूत पैरवी मार्ग कर निर्माण की बाधाओं को दूर करने की मांग की।