पिथौरागढ़। सीमांत जिले के सरकारी भवन गणतंत्र दिवस पर बिजली की रोशनी में जगमगाएंगे। नगर के टकाना स्थित जिला सभागार में डीएम विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम और तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। डीएम ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी जनपद में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। सभी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों में सुबह 9:30 बजे तिरंगा फहराया जाएगा। 9:35 बजे के करीब विभिन्न विभाग कलक्ट्रेट से गुप्ता चौराहा, अपटेक तिराहा, घंटाकरण, सिल्थाम होते हुए पुलिस लाइन तक झांकियां निकालेंगे। बाद में मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन में होगा। मुख्य अतिथि के तिरंगा फहराने के बाद पुलिस की टुकड़ियां मार्च पास्ट निकालेंगी। स्कूली बच्चे और लोक कलाकार देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। बैठक में एसपी रेखा यादव, सीडीओ डॉ. दीपक सैनी, एडीएम योगेन्द्र सिंह, सीएमओ डॉ. जयराज नबियाल, एसडीओ वन विभाग आशीर्वाद कटियार, डीडीओ रमा गोस्वामी,जीएम डीआईसी कविता भगत, सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी,जिला खेल अधिकारी अनूप बिष्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली आदि मौजूद रहे।