जयन्त प्रतिनिधि।
थलीसैंण : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, थलीसैंण में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर तिरंगे के सम्मान में पोस्टर, रंगोली प्रदर्शनी एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धर्न ंसह रावत ने कहा कि सरकार उच्च शिक्षा के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। महाविद्यालयों मेंं सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने अमर शहीदों के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया। इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली एवं पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सेमिनार कक्ष में महाविद्यालय के प्राचार्य ने नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. धर्मेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य थलीसैंण वंदना रौथाण, जिला पंचायत सदस्य बमराड़ी रजनी रावत, मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी, सभासद दिलीप सिंह नेगी, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे।