अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं बना रही सरकार: धन सिंह
स्वास्थ्य मंत्री डा.धन रावत ने किया कोटद्वार बेस अस्पताल का निरीक्षण
व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए चिकित्सकों को दिए निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार का निरीक्षण करते हुए चिकित्सकों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। कहा कि सरकार अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के हर संभव प्रयास कर रही है। सुविधाओं के आगे धन की कमी को आड़े नहीं आने दिया जाएगा। कहा कि किसी भी मरीज को हायर सेंटर रेफर करने से पूर्व चिकित्सकों को उसका कारण बताना होगा।
रविवार को स्वास्थ्य मंत्री डा.धन सिंह रावत व विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कोटद्वार बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने बेस अस्पताल के आपातकालीन सेवा कक्ष व वार्डों में भर्ती मरीजों का हाल जाना। कहा कि सरकार सरकारी अस्पतालों को हर बेहतर सुविधा मुहैया करने का कार्य कर रही है। चिकित्सक किसी भी मरीज को बिना कारण बताए हायर सेंटर रेफर न करें। कहा कि अब सरकारी अस्पतालों में 260 स्वास्थ्य जांचें निशुल्क की जाएगी। आयुष्मान भारत योजना के तहत हर हर मरीज का इलाज भी निशुल्क होगा। योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए भी स्वास्थ्य विभाग कार्य कर रहा है। कहा कि जल्द ही अस्पतालों में पर्याप्त चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की भी तैनाती कर दी जाएगी। उन्होंने बेस अस्पताल के चिकित्सकों को भी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने कहा कि बेस अस्पताल में पहुंचे वाले प्रत्येक मरीज को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलें इसके लिए सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। इस मौके पर सीएमओ पौडी मुख्य चिकित्साधिकारी डा.प्रवीन कुमार, प्रमुख चिकित्साधीक्षक डा. एके तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, विपिन कैंथोला, मातवर सिंह आदि मौजूद रहे।