वन्य जीव संघर्ष रोकने में विफल है सरकार: अनुकृति
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : कांग्रेस नेता अनुकृति गुसाईं रावत ने कहा कि प्रदेश सरकार वन्य जीव संघर्ष रोकने में पूरी रहा नाकाम है। पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवर लगातार ग्रामीणों को अपना निवाला बनाते जा रहे हैं। अनुकृति गुसाईं रावत ने मुख्यमंत्री से कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) से सटे सभी गांवों के लोगों का 20 लाख रुपये का बीमा कराने की मांग की है।
जारी बयान में अनुकृति गुसाईं रावत ने कहा कि लैंसडौन विधानसभा के अंतर्गत नैनीडांडा क्षेत्र में अतिक्रमण के नाम पर व्यापारिक प्रतिष्ठान ढहा दिए गए। ऐसे में लोगों के समक्ष रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। विकास के नाम पर सरकार केवल जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है। कहा कि वन विभाग की लापरवाही के चलते हर साल आधा दर्जन लोग गुलदार या बाघ का शिकार बनते जा रहे हैं। उन्होंने सरकार से जंगल से सटे ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों का 20 लाख रुपये का बीमा कराने, जंगली जानवरों के हमले में मारे गए लोगोें के परिजनों को नौकरी देने की मांग की है।