कोटद्वार-पौड़ी

समूह गान में राजकीय कन्या इंटर कालेज कलालघाटी रहा अव्वल

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राइंका सभागार में उत्तराखंड संस्कृत अकादमी की ओर से आयोजित खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर बुधवार को कनिष्ठ वर्ग की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान समूह गान में राजकीय कन्या इंटर कालेज कलालघाटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
दीप प्रज्ज्वलन के साथ आरंभ प्रतियोगिताओं के अंतर्गत समूह गान में राजकीय कन्या इंटर कालेज कलालघाटी ने पहला, राजकीय कन्या इंटर कालेज दुगड्डा ने दूसरा और डीएवी पब्लिक स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। श्लोक वाचन प्रतियोगिता में परमार्थ वैदिक गुरुकुल पहले, राजकीय कन्या इंटर कालेज लालपानी दूसरे और कन्या राउमावि शिवराजपुर तृतीय स्थान पर रहे। भाषण प्रतियोगिता में अदिति रावत ने पहला, अंकित ने दूसरा और केशव चतुर्वेदी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल पहले, राइंका कोटद्वार दूसरे और सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज जानकीनगर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मौके पर उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में स्थल संयोजक प्रधानाचार्य मुकेश रावत, डा. पद्मेश बुड़ाकोटी, रमाकांत कुकरेती, कुलदीप मैंदोला, किशोर बिडालिया, मनमोहन चौहान, डा. मंजू कपरवाण और सुनीता शाह आदि शिक्षक मौजूद रहे। वहीं, रिखणीखाल प्रखंड की ब्लाक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं के तहत राजकीय आदर्श इंटर कालेज रिखणीखाल में नाटक, समूहगान, श्लोकोच्चारण, नृत्य, वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। नाटक प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज बाबरी प्रथम, रिखणीखाल द्वितीय व बड़खेत तृतीय रहा। समूह गान में रिखणीखाल, सिद्धखाल व कर्तिया और वाद-विवाद प्रतियोगिता में रिखणीखाल की प्राची-महक, सिद्धखाल की दिया-सानिया और बड़खेत की सुरभि-स्नेहा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। समूह नृत्य में रिखणीखाल, डाबरी व कर्तिया, आशुभाषण में सिद्धखाल की दिया ध्यानी, रिखणीखाल की दीपिका व डाबरी की प्रतिभा, श्लोकोच्चारण में सिद्धखाल की किरन, बड़खेत की प्रियांशी व रिखणीखाल की सिमरन क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। चल बैजयंती प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज रिखणीखाल प्रथम स्थान पर रहा। कार्यक्रम संयोजक व संचालक प्रवक्ता जितेंद्र नवानी ने बताया कि संस्कृत भाषा प्रतियोगिता में प्रखंड के बीस विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। निर्णायकों में डॉ. विपिन तिवारी, डॉ. अंबिका प्रसाद ध्यानी, विनोद डोबरियाल, संजय सैनी, मनमोहन गौनियाल, संतोषी नेगी, मोहित पंत, प्रभाकर शुक्ला शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!