राजकीय कन्या इंटर कालेज लालपानी रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत ब्लॉक संसाधन केंद्र सुखरो कोटद्वार में ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान क्विज प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लालपानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुरेश बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। जूनियर स्तर कक्षा छह से आठ तक की क्विज प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कॉलेज लालपानी प्रथम, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक नगर क्षेत्र कोटद्वार ने द्वितीय एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरीखाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान नाट्य प्रस्तुति में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालिका नगर क्षेत्र कोटद्वार प्रथम, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पदमपुर द्वितीय तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज घमंडपुर तृतीय स्थान पर रहा। जूनियर स्तर की विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी श्रेया राजकीय बालिका इंटर कॉलेज लालपानी (ग्लोबल वार्मिंग विषय पर) तथा कुमारी कीर्तिका राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर सिगड्डी (साइबर क्राइम कंट्रोल विषय पर) द्वितीय स्थान पर रही। आपदा प्रबंधन विषय की मॉडल प्रदर्शनी में राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर सिगड्डी की श्लोकी में प्रथम एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झटरी के पारस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गणित में तकनीकी का प्रयोग विषय पर आयोजित मॉडल प्रदर्शनी में राजकीय इंटर कॉलेज सुखरो की छात्रा प्रथम एवं राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय गूम पौखाल की कुमारी सोनिया दूसरे स्थान पर रही। इस अवसर पर चंद्र मोहन सिंह नेगी, रविंद्र रावत, रश्मि उनियाल, संतोष भंडारी, प्रकाश चौधरी, जागृति कुकरेती, सुरेंद्र सिंह, विकास नेगी, परमवीर, हर्षपाल कंडारी, सुधा रावत, सुदेश नेगी, सुधीर अग्रवाल आदि ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी बीआरसी समन्वयक उमा बुडाकोटी द्वारा किया गया।