फरार भाजपा नेता को संरक्षण दे रही सरकार: यशपाल
हरिद्वार। किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बुधवार को कांग्रेस के पांच विधियाकों के साथ डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर फरार भाजपा नेता आदित्याराज सैनी को संरक्षण देने का आरोप लगाया। साथ ही पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या ने जिले के कांग्रेस विधायक अनुपमा रावत, ममता राकेश, रवि बहादुर, फुरकान अहमद और वीरेंद्र जाती के साथ रोशनाबाद कलक्ट्रेट पहुंच कर डीएम से मुलाकात की। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर बहादराबाद की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी और पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने की मांग की।