जिला मुख्यालय में वर्षों बाद भी नहीं बन पाया सरकारी गेस्ट हाउस
रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग मुख्यालय में वर्षों बाद भी सरकारी गेस्ट हाउस नहीं बन पाया है। जिससे अतिथियों को यहां रुकने के लिए सरकारी व्यवस्थाएं उपलब्ध नहीं हो पाती है। हालांकि किसी तरह प्राइवेट होटलों में उन्हें ठहराया जाता है। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा रुद्रप्रयाग में सर्किट हाउस बनाने की घोषणा से सरकारी गेस्ट हाउस निर्माण की भी उम्मीदें बंध गई है। जनपद बने 27 साल तो गुजर गए, लेकिन जिला मुख्यालय में एक सरकारी गेस्ट हाउस तक नहीं बन पाया है। जिससे जनपद पहुंचने वाले अतिथियों को ठहरने में ज्यादा दिक्कतें होती है। बीते दिनों अगस्त्यमुनि दौरे पर आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग में सर्किट हाउस के निर्माण की घोषणा की। जिसके बाद अब सर्किट हाउस के साथ ही अतिथियों के ठहरने के लिए गेस्ट हाउस निर्माण की उम्मीदें बंध गई है। गेस्ट हाउस के लिए प्रशासन ने नगर मुख्यालय के नजदीकी इलाकों में ही सरकारी भूमि की तलाश भी शुरू कर दी है। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने बताया कि सर्किट हाउस के लिए सरकारी जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है। इसके लिए तहसील से रिर्पोट मांगी गई है। जैसे ही सरकारी जमीन उपलब्ध होगी सर्किट हाउस निर्माण की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। (एजेंसी)