सरकार ने अब तक आर्डर की 100 करोड़ कोरोनारोधी वैक्सीन रू केंद्र

Spread the love

नई दिल्ली । देश में कोरोना टीकाकरण अभियान को शुरू हुए छह महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है और इस बीच सरकार 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन का अर्डर दे चुकी है। वहीं 34़4 करोड़ लोगों की कोरोनी की पहली खुराक मिल चुकी है।
राज्यसभा में गुरुवार को एक सवाल के जवाब में यह जानकारी स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने दी। अभी दो हफ्ते पहले सरकार के कोविशील्ड और कोवैक्सीन समेच 66 करोड़ डोज का अर्डर दिया है। केंद्र सरकार ने 16 जुलाई तक कोरोना की 100 करोड़ वैक्सीन का अर्डर दे दिया था। भारती प्रवीण ने बताया कि इन टीकों में कोवैक्स (वैश्विक स्तर पर विभिन्न देशों के लिए टीके एकत्रित करने की पहल ) से मिले टीके शामिल नहीं है, न हीं इसमें राज्य द्वारा खरीदे गए टीके शामिल हैं और निजी अस्पतालों द्वारा अर्डर की गईं खुराकें भी इसमें शामिल नहीं हैं। 12 मार्च तक सरकार ने केवल 18़6 करोड़ खुराक का अर्डर दिया था, जिसके बाद 5 मई को 16 करोड़ का अर्डर दिया था। मई के अंत तक, उसने कोविशील्ड की 26़6 करोड़ खुराक और कोवैक्सीन की आठ करोड़ खुराक का अर्डर दिया था। विदेशी वैक्सीन निर्माताओं को दिए गए आदेशों का विवरण मांगने के सवाल के जवाब में, मंत्री ने कहा कि सरकार ने विदेशी निर्माताओं से कोविड के टीकों की खरीद से संबंधित विभिन्न मुद्दों से निपटने के लिए एक टीम का गठन किया था और यह कि कि यह टीम विदेशी निर्माताओं के साथ लगातार बातचीत कर रही है। राज्यसभा में एक अन्य सवाल के जवाब में स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने कहा की कोविन पोर्टल के अनुसार, 25 जुलाई तक लगभग 34़4 करोड़ लोगों को कोरोना की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है़ वहीं इस अवधि में ही 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र के लगभग 65़5त्न लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक भी दी जा चुकी है़
0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *