रिसॉर्ट निर्माण के लिए नदी की धारा को अवैध रूप से मोड़ा, सरकार को हुआ करोड़ों का नुकसान

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में देहरादून के मालदेवता के पास एक नदी की धारा को अवैध रूप से मोड़ने के मामले में जिला प्रशासन ने गुरुवार को एक रिसॉर्ट मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी। इस अवैध गतिविधि के कारण ना सिर्फ पर्यावरण पर दूरगामी बुरा असर पड़ा, बल्कि सरकारी संपत्ति को भी भारी नुकसान पहुंचा। जिसके बाद जिला अधिकारी ने मौके का निरीक्षण करते हुए आरोपी रिसॉर्ट मालिक के खिलाफ कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार किसनपुरी बंदावली में नदी को अवैध रूप से मोड़ते हुए अनधिकृत रिसॉर्ट का निर्माण किया गया, जिसके कारण इलाके में लगभग 150 मीटर सड़क पूरी तरह से बह गई और 6 करोड़ रुपए से ज्यादा की सरकारी संपत्ति का नुकसान पहुंचा।
अपने निरीक्षण के दौरान, जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) सविन बंसल ने कड़ा रुख अपनाया और अवैध नदी मोड़ने, अनधिकृत रिसॉर्ट निर्माण और नदी तट पर बिना अनुमति के किए गए बदलावों की उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए। साथ ही डीएम ने जांच के बाद जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए कार्रवाई करने की बात कही।
बता दें कि इस मॉनसून सीजन के दौरान पूरा प्रदेश ने भारी बारिश, बादल फटने और भूस्खलन की वजह से भारी परेशानी का सामना किया। इसी दौरान देहरादून के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में फंसे लोगों को सफलतापूर्वक निकालने के बाद, जिला प्रशासन अब सड़क, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं सहित आवश्यक सेवाओं को बहाल करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *