ठेकेदारों का अपमान कर रही सरकारी
रॉयल्टी जीओ वापस लेने की मांग पर अडे ठेकेदार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: रॉयल्टी जीओ को वापस लेने की एक सूत्रीय मांग को लेकर पौड़ी में ठेकेदारों का धरना जारी है। शासन द्वारा जीओ को वापस नहीं लिए जाने पर ठेकेदारों ने रोष जाहिर किया है। कहा कि बीते करीब दो सप्ताह से ठेकेदार इस एक सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलनरत है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जीओ को वापस लेने के बजाए शासन गुमराह और कर रहा है। हिमालयन संविदाकार ठेकेदार समिति के अध्यक्ष संतन सिंह नेगी, उपाध्यक्ष उपेंद्र भट्ट, सचिव प्रदीप असवाल आदि ने कहा कि एक सूत्रीय मांग को लेकर जब तक कदम नहीं उठते तब तक आंदोलन को जारी रखा जाएगा। समिति विधायकों और मंत्रियों से भी समर्थन लेते हुए गुहार लगा रही है कि वह ठेकेदारों की मांग को लेकर उनके साथ आए और उन्हें अपना समर्थन भी दे। पदाधिकारियों ने सरकार से मांग की है कि इस समस्या का अविलंब हल किया जाए ताकि प्रदेश में निर्माण कार्यों को गति मिल सके। साथ ही कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर आंदोलन की नई रणीनीति तय करने के लिए विवश होना पडे़गा। धरना देने वालों में आशीष थपलियाल, अरविन्द नेगी, सुनील नेगी, सुरेश भट्ट, कमल सिंह, दीपक जुयाल, राजेश भंडारी, राजेंद्र सिंह बिष्ट,शंकर भंडारी आदि शामिल रहे।