कबड्डी में राजकीय इंटर कॉलेज कण्वघाटी रहा अव्वल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार:
राजकीय स्टेडियम कोटद्वार में दुगड्डा ब्लाक के विद्यालयों की ब्लाक स्तरीय शरदकालीन क्रीडा प्रतियोगिता जारी है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को कबड्डी, फुटबाल और बालीबाल के मुकाबले खेले गए। अंडर 19 बालक वर्ग कबड्डी में राइंका कण्वघाटी ने राइंका कोटद्वार को 21-19 से हराया। वहीं अंडर 17 बालक वर्ग कबड्डी में राइंका दुगड्डा ने राइंका कण्वघाटी को 26-14 से हराया। अंडर 19 बालक वर्ग बालीबाल में राइंका कोटद्वार ने इंटर कालेज कालागढ़ को 2-0 से हराया। अंडर 19 बालक वर्ग फुटबाल में राइंका कुंभीचौड़ ने राइंका कोटड़ीढ़ांग को 4-0 से हराया। अंडर 17 बालक वर्ग फुटबाल में राइंका मटियाली ने राइंका कण्वघाटी को 1-0 से हराया। खेल संपन्न कराने में सुरेश सिंह, सिद्धार्थ कोटनाला, संजय शर्मा, वीरेंद्र भंडारी, सुनील रावत, मुकेश सुंद्रियाल आदि शारीरिक शिक्षकों ने भी सहयोग दिया