रोजगार के नाम पर सरकार कर रही छलावा : भट्ट
श्रीनगर गढ़वाल : आम आदमी पार्टी देवप्रयाग के जिलाध्यक्ष गणेश भट्ट ने उत्तराखंड में रोजगार के नाम पर भाजपा सरकार पर छलावा करने का आरोप लगाया है। कहा उत्तराखंड चिकित्सा चयन बोर्ड द्वारा जारी 1564 पदों पर नर्सिंग भर्ती प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं। भट्ट ने कहा कि वर्ष 2020 दिसंबर माह में भी भाजपा की राज्य सरकार ने नर्सिंग भर्ती पर विज्ञप्ति जारी की थी। कहा यूबीटीआर के माध्यम से 800 रुपए फीस भरवा कर 2621 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। जिसके सापेक्ष राज्य स्तर पर 9001 अभ्यर्थियों ने फीस जमा कर आवेदन किए थे। उक्त अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड भी जारी किए गए थे। लेकिन आज तक उक्त भर्ती प्रक्रिया को राज्य सरकार संपन्न नहीं करवा पाई। इसके उलट दुबारा भाजपा की सरकार बनते ही उक्त नर्सिंग पदों के लिए पुन: भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसमे ना तो पूर्व में अभ्यर्थी रहे आवेदकों को उम्र की सीमा में छूट दी जा रही है ना ही उनके द्वारा जमा की गई आवेदन फीस का निराकरण किया गया है। (एजेंसी)